सीकर: शहर के कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार देर रात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए. घटना अलसुबह चार बजे के करीब की है. आरोपी घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार तबेला गेट के पास स्थित संजय कुमार मुकेश कुमार की दुकान पर चोर रात को शटर तोड़कर अंदर घुसे. इस दौरान चोरों ने संजय कुमार की दुकान से नकदी व सामान सहित करीब चार लाख रुपए की चोरी कर ले गए. इधर पताशा की गली में बजरंग लाल की दुकान का शटर तोड़कर करीब 40 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए.
वहीं पास ही स्थित दिनेश ट्रेडिंग कंपनी पर भी चोरी का प्रयास किया. चोरों ने दुकान के ताले तो तोड़ लिए, लेकिन चोरी नहीं कर पाए. बाद में सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर नज़र आ रहे हैं.