इंदौर। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज रमेश गर्ग के बंगले में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो डकैत और एक सुनार शामिल हैं। आरोपियों ने चोरी किए गए आभूषण जोबट के सुनार ललित सोनी को बेचे थे। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 10 अगस्त को प्रगति पार्क (खुड़ैल) स्थित बंगले में नकाबपोश बदमाश घुसे थे। ग्रील काटकर उन्होंने अलमारी और लॉकर तोड़े और सोने के आभूषणों के साथ करीब सवा लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने इस वारदात की जांच के दौरान 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और कई सुराग जोड़ते हुए आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर उर्फ समीरा रगन मकवाना निवासी खनीअंबा (टांडा) और सर्कल मंडलोई निवासी झाई (टांडा) हैं। चोरी के बाद दोनों ने आभूषण सुनार ललित सोनी को बेचे थे, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान सोने की चेन, अंगूठी, 40 हजार रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि चोरी के दिन आरोपी विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली में शामिल हुए थे। रात में उन्होंने शराब पार्टी की और उसके बाद बंगले को निशाना बनाया।
इस गैंग के पांच और बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। जांच में यह भी सामने आया कि गैंग का सरगना सर्कल मंडलोई है, जो वारदात से पहले बोलेरो गाड़ी लेकर इंदौर पहुंचा था। पुलिस का मानना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।