सीकर: जिले के दादिया थाना पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी ही मामी के गहने चोरी कर लिए थे. बाद में आरोपी ने चुराए गहनों के बदले 11.60 लाख रुपए का लोन भी ले लिया था. थानाधिकारी अशोक कुमार झाझडिया ने बताया कि कृष्णा जाट निवासी तारपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 27 जून को उसने अपने सोने के जेवरात पहने थे.
बाद में आलमारी में सभी गहने रखकर अलमारी की चाबी कपड़ों के नीचे रख दी थी. जब 10 जुलाई को वापस गहने संभाले तब गहने नहीं मिले. गहनों की कीमत करीब 25 लाख रुपए थी. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को वारदात के तरीके को लेकर किसी परिचित या किसी परिजन के ही वारदात में शामिल होने का अंदेशा था. ऐसे में पुलिस ने परिवारजनों से ही पूछताछ की.
इस दौरान पता चला कि पीड़िता कृष्णा का भांजा 2 साल पहले तक ननिहाल में रहता था. इसके बाद पुलिस ने रविकांत से पूछताछ की तो उसमें बताया कि 1 जुलाई को ही उसने गहने चोरी कर लिए थे. वारदात के समय उसके मामा और मामी घर पर नहीं थे. पुलिस ने आरोपी रविकांत (25) पुत्र हरलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है. उसका सपना था कि वह रेस्टोरेंट खोलेगा और अच्छी कमाई करेगा. लेकिन इसके लिए पैसों की जरूरत थी तो उसने चोरी की और बाद में चोरी किए गए गहनों से 11.60 लाख रुपए का लोन ले लिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.