Vayam Bharat

चोरी की वारदात को अंजाम दिया, दूसरे जेल में बंद आरोपी ने उगले राज, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, दो गिरफ्तार, एक फरार 

कांकेर जिले के कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने एक चोरी के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। इसमें अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। लेकिन जब पुलिस को एक सबूत हाथ लगा। तब पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से अपनी जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Advertisement

कोतवाली पुलिस के मुताबिक माहुरबंद पारा निवासी 33 साल के शान्तम नाथ ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसके श्रीराम एजेन्सी में अज्ञात चोर द्वारा दुकान की टीन छत को खोल कर अंदर रखे एमआई कम्पनी का फोन और सिगरेट का 4 कॉर्टुन, खुला सिगरेट पुड़ा जिसके 12,67,200 रूपये का सिगरेट चोरी होने की रिपोर्ट किया था।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने से संदेही का फोटो मिला। इऩ चोरों को पकड़ने की असली करानी यहां से शुरु हुई। पुलिस ने फोटो का मिलान किया तो 32 साल का यादराम पटेल जो ग्राम फरौदा तहसील पिथौरा थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद का रहने वाला है, उसका पता चला। मगर जरा रूकिए, यह तो केशकाल पुलिस की न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बस्तर में निरूद्ध था। अब पुलिस ने सीजेएम न्यायालय कांकेर से प्रोडक्शन वारंट पर संदेही को पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि उक्त सिगरेट को उड़ीसा के पंकज साहू निवासी भैसाताल खरियार रोड को लगभग 3,80,000 रूपये मे बेचा था।

चोरी के पैसे से साले को दी गिफ्ट

बाकी बचे सिगरेट और चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले उससे अपने साले संतराम के नाम से खरीदे एक नग स्कूटी हिरो डेस्टनी शोल्ड, हॉटल का सामान कुर्सी, टेबल, कॉउंटर, बर्तन, चुल्हा, पंखा, लाईट और अन्य सामान को अपने साले संतराम निराला उर्फ खिलवाडे निवासी परसदा थाना राजिम जिला गरियाबंद के हॉटल अभनपुर जिला रायपुर में छिपा कर रखा था। इन सबको पुलिस ने मौके से जब्त किया।

इस आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस

उड़िसा के भैसाताल खरियार रोड निवासी पंकज साहू फरार है। आरोपी यादराम पटेल और आरोपी संतराम निराला उर्फ खिलवाडे के विरूद्ध प्रर्याप्त अपराध सबुत पाये जाने से न्यायिक रिमांड पर न्यायालय कांकेर पेश किया गया।

इस कार्रवाई में कोतवाली थाने के निरीक्षक मनीष नागर, विवेचक उप निरीक्षक रामकुमार साव, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषान, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश, आरक्षक शक्ति सिंह, गणेश्वरी कोडोपी को योगदान रहा।

Advertisements