भोपाल। राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित शहंशाह गार्डन कॉलोनी में कोर्ट से रिटायर्ड एक अधिकारी के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया।
घटना अशोका गार्डन के मकान नंबर 33/3C की है, जहां सुशील जैन का परिवार 17 अप्रैल को अपनी माताजी के शांत होने के चलते सांची गया हुआ था। घर में ताला लगा था, लेकिन 20 अप्रैल को जब परिवार वापस लौटा तो घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए करीब 8 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना 18 अप्रैल की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोर आते और जाते साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के मुताबिक चोर घर में करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद रहा और इत्मीनान से चोरी को अंजाम दिया।
गौर करने वाली बात यह है कि चोरी किए जाने वाले मकान के पास ही एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। सीसीटीवी में चोर उसी निर्माणाधीन मकान से आते और वापस जाते दिख रहा है, जिससे पीड़ित परिवार को वहां काम कर रहे मज़दूरों पर शक है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।