Vayam Bharat

कोटा में ‘डिप्रेशन’ का साया: फिर एक NEET के कोचिंग छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

दीपावली से पहले शिक्षा नगरी कोटा से फिर दुखद खबर आई है.यहां NEET की कोचिंग कर रहे छात्र ने आत्महत्या का रास्ता अपनाते हुए जान दे दी है. मृतक छात्र आशुतोष (21) यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला था, छात्र 2 साल से कोटा में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र आशुतोष साल 2023 में कोटा आया था. वो यहां एक ही पीजी में अपनी बहन के साथ रह रहा था, छात्र के मस्तिक का भी इलाज चल रहा था. बुधवार को घटना के बाद छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें छात्र ने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं, छात्र द्वारा सुसाइड नोट में अन्य बातें भी लिखे जाने की बात सामने आ रही है. जिस पर पुलिस कोई बयान नहीं दे रही है. फिलहाल छात्र के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है, जिसके बाद वे मिर्जापुर से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. उनके कोटा पहुंचने पर छात्र के शव का पोस्टमार्ट होगा.

मामले में दादाबाड़ी थाना अधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि बुधवार रात शास्त्री नगर इलाके से हमें सूचना मिली की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. मौके पर जाकर देखा तो छात्र की मौत हो चुकी थी. वहां से छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. छात्र के परिजन मिर्जापुर से रवाना हो गए हैं. कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक छात्र आशुतोष (21) यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला था. वो कोटा में पीजी में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. छात्र की सिस्टर बुआ की लड़की भी साथ रह रही थी, छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्र ने लिखा है कि मैं सुसाइड अपनी मर्जी से कर रहा हूं.

Advertisements