Indore Crime: दोस्त ने घर किया बर्बाद… पति से तलाक कराया, फिर शादी का झांसा देकर महिला से रेप

इंदौर। पति के दोस्त ने महिला की शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल दिया। एक महिला ने आरोप लगाया है कि पति के दोस्त ने उसका तलाक कराया। उसके बाद शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। आरोपी के अपने बात से मुकरने पर महिला ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है।

Advertisement

समझें पूरा मामला

महिला ने बताया कि आरोपी अनुराग चौहान मेरा पड़ोसी है। मैं यहां किराए अपने बेटी व पति के साथ रहती थी। वह यह बात जानता था कि पति औरे मेरा विवाद चल रहा है। कई बार हमारा झगड़ा हो जाता था, जिसमें वह मेरे ऊपर हाथ तक उठा दिया करता था।

उसने एक दिन मुझसे कहा कि वह मेरे साथ है। तुम्हारा पति तुमसे गलत व्यवहार करता है। उसके बाद हमारी दोस्ती हो गई। हम दोनों फोन पर बातचीत करने लगे। 6 फरवरी 2022 को घर पर कोई नहीं था। अनुराग चौहान जबरदस्ती घर में घुस गया। उसने वहां मौका देखकर मेरा रेप किया।

मैंने विरोध किया तो कहा कि वह मुझसे बहुत प्यार करता है। वह शादी करना चाहता है। मैंने इसको गलत बताया। अपनी बेटी का हवाला दिया, तो कहने लगा कि तुम अपने पति को तलाक दे दो। मैं तुम्हारी बेटी को अपनी बेटी मानकर पालूंगा।

उसके बाद कई बार उसने होटलों में ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया। उसके कहने पर मैंने पति से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में डाल दी। मेरा 21 सितंबर 2024 को तलाक हो गया।

मैंने उसके बाद अनुराग से कहा कि हमारी शादी की बात अपने परिवार से कब कर रहे हो। उसने कहा कि मैं जल्द ही सही मौका देखकर यह करता हूं। मैं कुछ दिनों तक शांत रही। उसके बाद फिर मैंने इस बात का जिक्र किया, तो वह बात टहलाने लगा। मेरे गुस्सा होने पर उसका असली रूप सामने आ गया।

महिला को दी जान से मारने की धमकी

उसने मुझसे कहा कि वह मुझसे शादी नहीं करेगा। हम दोनों को यह रिश्ता खत्म कर देना चाहिए। मैंने विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी।

Advertisements