‘…तो हिंदुओं को पश्चिम बंगाल खाली करना पड़ेगा’, गिरिराज सिंह का ममता सरकार पर बड़ा हमला

BJP leader Giriraj Singh: पश्चिम बंगाल में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने डायरेक्ट एक्शन डे की याद दिलाते हुए बंगाल के लोगों को हिंदुओं को संगठित होने को कहा है. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में हिंदू अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं.

इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए कहा था कि झारखंड के संथाल परगना, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, जिस वजह से हिंदुओं के गांव के गांव खाली हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कही ये बात

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, ‘जिन्ना के अनुयायी सोहराबर्दी ने 1946 में ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर बंगाल में लगभग 30,000 हिंदुओं का नरसंहार किया था.  गोपाल पाठा ने हिंदुओं को संगठित किया और नरसंहार को रोकने की कोशिश की.  अगर आज बंगाल में गोपाल पाठा जैसे लोग नहीं खड़े होंगे तो हिंदुओं को पश्चिम बंगाल खाली करना पड़ेगा. आज पश्चिम बंगाल में हिंदू अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं.

 

सदन में उठाया था ये मुद्दा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था,’ मैं इस बात को ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि हिन्दुओं के गांव के गांव खाली हो रहे हैं. अगर मेरी बात गलत निकलती है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल से आए लोगों ने झारखंड के लोगों पर जुल्म किया है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

उन्होंने झारखंड के संथाल परगना, पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद और बिहार के अररिया, किशनगंज और कटिहार को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने यहां एनआरसी लागू करने की भी मांग की थी.

Advertisements
Advertisement