Vayam Bharat

‘…तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’, अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बात

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे. मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा-बीजेपी ने कमर कस ली है. इस बीच अवधेश प्रसाद ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता. साथ ही अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीट भी नहीं नसीब होगी और अगर हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

Advertisement

बता दें, यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, लेकिन मिल्कीपुर सीट चर्चा के केंद्र में है. इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी जाए, समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव हर हाल में जीतेगी.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा कि कोई भी आ जाए. दुनिया की कोई ताकत लगा दें, मिल्कीपुर चुनाव में कुछ भी नहीं कर पाएंगे. इनके पास पुलिस है, सरकार है, पॉवर है, उसका ये नंगा नाच करेंगे, खुला प्रदर्शन करेंगे. सरकारी धन का, सरकारी मशीनरी का खुल्लम खुल्ला इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है जब सरकार और जनता में लड़ाई हुई है तो सरकार हारी है. जनता जीती है.

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, ‘मिल्कीपुर में हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता. 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. 50 सीट भी BJP की नहीं आएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. मैं कोई साधारण बात नहीं बोल रहा हूं. समाजवादी पार्टी का PDA फॉर्मूला जबरदस्त है.’

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव प्रस्तावित है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई हैं, वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा नेता इरफान सोलंकी को एक मामले में 6 साल जेल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द होने के कारण खाली हुई है. उपचुनाव वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीटें भी शामिल हैं.

बीजेपी ने उपचुनावों के लिए अभी किसी भी सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी संगठन कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से दो नाम आगे चल रहे हैं, जिनमें मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे जबकि कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

मिल्कीपुर में लगभग 65 हजार ब्राह्मण, 55 हजार पासी, 22 हजार कोरी, 15 हजार हरिजन, 25 हजार क्षत्रिय, 23 हजार मुस्लिम, 20 हजार चौरसिया, 17 हजार बनिया और 55 हजार यादव मतदाता हैं. सुरक्षित सीट होने के कारण सभी पार्टियों के प्रत्याशी दलित बिरादरी से होंगे. इस बार बसपा और चंद्रशेखर (आजाद समाज पार्टी) भी अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

Advertisements