‘…तो भारत की हार सुनिश्चित है’, कांग्रेस नेता ने फेसबुक पोस्ट पर दी सफाई, बोले- अकाउंट हैक हुआ

छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक यूडी मिंज ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट के हैक होने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस दौरान उनके अकाउंट से कुछ गतिविधियां हुईं, जो उनकी जानकारी और नियंत्रण में नहीं थीं. उन्होंने दावा किया कि फेसबुक हैक हो जाने की वजह से कुछ विवादित पोस्ट किए गए, जिससे गलतफहमियां पैदा हुई.

Advertisement

कांग्रेस नेता मिंज ने इस असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगी है और फेसबुक सपोर्ट से संपर्क करके समस्या को हल करने की कोशिश किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

लोगों से अपील करते हुए कांग्रेस नेता मिंज ने कहा कि उनके अकाउंट से आने वाले किसी भी संदिग्ध संदेश, लिंक या पोस्ट पर ध्यान न दें और न ही उनका जवाब दें. उन्होंने सभी से सहयोग और समझदारी की उम्मीद की है.

कांग्रेस नेता मिंज के फेसबुक पर पोस्ट किया शेयर किया गया था, जिसमें कहा गया, “आज पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की बात की जा रही है, तो ये जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से भी लड़ना होगा, और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है.”

फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, “पीओके के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधुंध निवेस किया है. पुराने सिल्क रोड को खोल दिया गया है. यही हाल बलूचिस्तान का है.” पोस्ट में कहा गया था, “अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करे तो चीन खुद इस हमले में पाकिस्तान के साथ खड़ा हो जाएगा. नतीजा सोच लीजिए.”

Advertisements