Vayam Bharat

पहले कॉन्स्टेबल, फिर पटवारी और अब बने फॉरेस्ट अधिकारी, पन्ना के टिंकू ने पहले प्रयास में MPPSC भी निकाला

पन्ना: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 का परिणाम घोषित हो चुका है, जिसमें पवई विधानसभा के एक छोटे से गांव के रहने वाले टिंकू कुमार बागरी ने सफलता हासिल की है. टिंकू कुमार का रेंजर पद पर चयन हुआ है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. टिंकू कुमार का कहना है कि उनकी यह सफलता परिवार, तहसील शाहनगर के अधिकारियों और स्टाफ के सहयोग से प्राप्त हुई है.

Advertisement

पहले ही प्रयास में बने थे पटवारी, अब फॉरेस्ट रेंजर

गौरतलब है कि टिंकू कुमार बागरी की प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा गांव के ही शासकीय स्कूल में हुई. 12वीं की शिक्षा पवई तहसील से पूरी करने के बाद उन्होंने गणित से बीएससी की पढ़ाई की. उन्होंने कहा, “मैंने खुद से कंपटीशन की तैयारी शुरू कर दी थी. पुलिस भर्ती परीक्षा 2017 में पहली परीक्षा पास कर लगभग एक महीने तक पुलिस की नौकरी की थी. इसके फौरन बाद ही मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 में भी चयन हो गया था, इसके बाद मैंने पुलिस सेवा से रिजाइन देकर पटवारी की नौकरी ज्वाइन कर ली.”

काम के साथ करते थे परीक्षा की तैयारी

अपने चयन पर टिंकू ने कहा, ” पटवारी कार्य के साथ-साथ मैंने एमपीपीएससी की तैयारी जारी रखी. दिन में पटवारी का कार्य और सुबह और शाम में परीक्षा की तैयारी करता था. मेरे लिए पटवारी का काम, बिना कोचिंग के परीक्षा की तैयारी करना और परिवार की जिम्मेदारी तीनों एक साथ जारी रखना काफी कठिन था. लेकिन परिवार का सहयोग और तहसील शाहनगर अधिकारियों और स्टाफ के सहयोग से मैंने एमपीपीएससी वन सेवा 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की है.”

Advertisements