कार से जा रही थीं 2 लड़कियां, भूल गईं रास्ता; फिर हुआ ऐसा हादसा कि घर पहुंची दोनों की लाश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि आखिरी यह हादसा कैसे और क्यों हुआ? पुलिस ने बताया कि एक कार में सवार चार लोग नैनीताल से हरियाणा के रोहतक लौट रहे थे. इस दौरान वह दिल्ली जाने की कोशिश में रास्ता भटक गए और फिर मुरादाबाद बाईपास की ओर मुड़ते समय वह हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement

मुरादाबाद में मंगलवार की देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक कार में सवार चार लोग नैनीताल से घूमकर हरियाणा के रोहतक लौट रहे थे, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां थी. इस बीच वह दिल्ली आने के दौरान रास्ता भटक गए और वह मुरादाबाद बाईपास की ओर मुडने लगे.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी कार को टक्कर

तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत लड़कियों की पहचान शिवानी और सिमरन के तौर पर हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कार सवार लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब दोनों लड़कियों ने दम तोड़ दिया था. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को कार से निकालकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

दो लड़कियों की मौत

पुलिस ने मौके से दोनों लड़कियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मूढ़ापांडे इलाके के जीरो पॉइंट चौकी के पास हुए सड़क हादसे में दो लड़िकयों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने वरना कार को सामने से जोरदार टक्कर मारी थी.

सड़क हादसे की जनकारी मिलते ही मोके पर तुरंत थाना पुलिस और NHAI की टीम और एम्बुलेंस पहुंच गई थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisements