बकरीद से पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी पारा बढ़ गया है. कुशीनगर में यूपी के मंत्री राजेश्वर सिंह ने बयान देते हुए मसुलमानों को धमकी दे दी है. उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी को लेकर कहा कि अगर मुसलमान प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी करेंगे तो फिर ये भी कटेंगे.
कुशीनगर जिले में 5 जून को बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हम सभी को महाराज जी (सीएम योगी) के जन्मदिन पर संकल्प लेना है कि कोई भी पशु जो प्रतिबंधित है, उसे कटने नहीं देना है. मंत्री ने आगे कहा, प्रतिबंधित पशु है- गाय माता और गाय माता की हमें रक्षा करनी है. गाय, बछड़े, ऊंट वगैरह किसी भी बड़े पशु को हम नहीं कटने देंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
“तो फिर ये भी कटेंगे”
मंत्री राजेश्वर सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में आगे कहा कि बकरीद आ रही है. इस दौरान मुसलमानों को हम गाय नहीं काटने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा, अगर प्रतिबंधित पशु कटेंगे तो मुसलमान भी कटेंगे और कुशीनगर में खून की धारा बह जाएगी.
सीएम योगी ने जारी किए दिशा-निर्देश
बकरीद के चलते पुलिस ने कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर ना देने और प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूरा कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बकरीद पर कुर्बानी पहले से निर्धारित स्थलों पर ही होनी चाहिए और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर लगी रोक को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए.
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली की बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक व्यवस्था और पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए बकरीद को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने अवैध और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्त रोक लगा दी है. एडवाइजरी में साथ ही यह भी कहा गया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सरकार कार्रवाई करेगी.
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पशुओं की अवैध कुर्बानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पशु कल्याण हमारे समाज का एक अहम हिस्सा है. हमें किसी भी त्योहार को मनाने से पहले इस संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए. पहले से निश्चित जगह पर ही कुर्बानी दी जाएगी. गली, मोहल्ले या सड़कों पर कुर्बानी देने वालों पर सरकार उचित कार्रवाई करेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कुर्बानी की फोटो या वीडियो डालने पर भी सख्त मना किया गया है.