पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी के चपेट में है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. गर्मी के विकराल रूप से बचाव के लिए लोग तरह के उपाय कर रहे हैं लेकिन राहत न के बराबर मिल रही है. घर में लगा हुआ पंखा भी गर्म हवा उगल रहा है. जिनके घरों में एयर कंडीशनर लगा हुआ है वे दिन-रात AC के सहारे ही गर्मी से निपट रहे हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में AC भी दम तोड़ रहा है. देश के कई हिस्सों से AC में ब्लास्ट होने की खबरें निकाल कर आ रही है. जिस तरीके से AC में आग लगने एवं ब्लास्ट होने की खबरें आ रही है लोगों को अब घर में लगे ऐसी चलाने से भी डर लगने लगा है.
अगर आपके घर में भी एयर कंडीशनर लगा हुआ है और आपको इसे चलाने पर डर लगता है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसे अंत तक पढ़िए.
इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इस खतरे को टाल सकते हैं या इससे बचाव कर सकते हैं.
- AC को 1 से 2 घंटा चलाने के बाद इसको कम से कम 7 से 10 मिनट के लिए बंद कर दें. ध्यान रहे बंद सिर्फ रिमोट से नहीं बल्कि स्विच से भी करें. ऐसा करने से कंप्रेसर को ओवरहीट होने से रोका जा सकता है.
- AC के आउटर यूनिट यानी कि पिछले हिस्से में पानी का छिड़काव करने से भी ओवरहीटिंग को कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रहे की बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो अगर बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद नहीं रहेगी तो करंट लगने का खतरा हो सकता है.
- 600 घंटे AC चलाने के बाद नियमित रूप से सर्विसिंग करवाएं. अगर आप एक दिन में 5 घंटा ऐसी चलाते हैं तो 4 महीने पर इसकी सेविसिंग करवाएं और अगर एक दिन में आप 10 घंटा AC चलाते हैं तो 2 महीने पर इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं.
- टर्बो मोड के बजाय नॉर्मल मोड पर एयर कंडीशनर को चलाएं टर्बो मोड के मुकाबले नॉर्मल मोड पर कंप्रेसर पर कम दबाव पड़ता है.
अगर आपके घर में स्प्लिट AC लगा हुआ है और इसके आउटर यूनिट पर सीधे तौर पर धूप पड़ती है तो इसके कारण भी कंप्रेसर हिट हो सकता है. आप इसे शेड लगा करके इसको कवर कर सकते हैं. जिससे कंप्रेशर की हिटिंग में लगभग 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक असर हो सकता है. - एसी इंस्टॉलेशन के समय अच्छे क्वालिटी का प्लग, एमसीबी और केवल लगवाएं।
- सबसे महत्वपूर्ण है एसी में गैस डलवाना, एसी खरीदते समय जो गैस था उसी गैस का रिफिलिंग करवाए सस्ते के चक्कर में ना पड़े.