छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव सहित नक्सल प्रभावित 297 स्कूलों में शिक्षकों के बिना पढ़ाई चल रही है. वहीं बिलासपुर में स्कूल में बीयर पार्टी और छात्रा को जेल भेजने की धमकी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने सरकार से पूछा कि ऐसे में बच्चों के भविष्य का क्या होगा ?
दरअसल राजनादगांव में शिक्षकों की मांग करने वाली स्कूली छात्राओं को धमकाते हुए जेल भेजने की धमकी दे दी थी. मीडिया में आई इस खबर को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है. मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई.
शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है तो कैसे काम चलेगा ?
इस दौरान सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 297 स्कूल शिक्षकविहीन हैं जहां वैक्लिपक व्यवस्था की गई है. शासन का जवाब सुनकर हाईकोर्ट ने हैरानी जताई. चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था का ये हाल है तो कैसे काम चलेगा.
अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी
डिवीजन बेंच ने शिक्षा विभाग के सचिव को शपथपत्र के साथ यह बताने के लिए कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भर्ती कब तक होगी. इसके लिए चल रही प्रकिया की जानकारी भी मंगाई है. प्रकरण की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी।
एक टीचर पर 2 स्कूलों की जिम्मेदारी
तिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में 297 स्कूल ऐसे हैं. जहां शिक्षक नहीं हैं. इनमें से 60 स्कूलों में स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है. आसपास पोस्टेड टीचर इन शिक्षकविहीन स्कूलों में पढ़ाते हैं.
जहां कलेक्टर और स्थानीय प्रशासन ने जानभागीदारी समिति के जरिए अस्थाई टीचर की व्यवस्था भी की है. वहीं, दूरस्थ और नक्सल प्रभावित स्कूलों में शिक्षा दूत नियुक्त किए गए हैं. इस तरह की वैकल्पिक व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाया है.
स्कूल में बीयर पार्टी-प्राचार्य के खिलाफ एक्शन
बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के हाईस्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी के मामले में भी सुनवाई हुई. डिवीजन बेंच ने इसे सेंसेटिव मामला बताकर लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर सुनवाई की. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच रिपोर्ट मंगाई थी. जिसमें इस अव्यवस्था के लिए प्राचार्य को जिम्मेदार माना गया है.