छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में करीब 1500 बांग्लादेशी मजदूर होने की आशंका

भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में ठेका श्रमिक के रूप में लगभग 2,500 बांग्ला भाषी मजदूर कार्यरत हैं। इनमें से प्लांट के अंदर काम कर रहे लगभग 1,500 की नागरिकता को लेकर गंभीर आशंका जताई गई है कि वे बांग्लादेशी हो सकते हैं।

Advertisement1

यह जानकारी एक गोपनीय रिपोर्ट में सामने आई है। संयंत्र में लगभग 28,000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार, पहले से तैयार एक गोपनीय सूची में अधिकांश संदिग्ध श्रमिकों को पश्चिम बंगाल से जुड़ा पाया गया है।

इनमें से कई के पास महाराष्ट्र से जारी किए गए आधार कार्ड और राशन कार्ड भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में जुटे हैं।

मामले में कुछ ठेकेदारों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। आरोप है कि कई ठेकेदार बिना जांच के इन श्रमिकों को काम पर लगा रहे हैं। पुलिस ने निर्देशित किया है कि जांच पूरी होने तक किसी श्रमिक को कार्यमुक्त न करें।

Advertisements
Advertisement