मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट हवा में थी, इसी दौरान टॉयलेट में बम होने की धमकी का नोट मिला. अधिकारियों ने बताया कि इस धमकी के बाद फ्लाइट को मुंबई हवाई अड्डे पर वापस लाया गया. इस फ्लाइट में 320 से ज्यादा लोग सवार थे. बाद में इसकी मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जांच की गई.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक यात्री को शौचालय के अंदर ‘फ्लाइट में बम है’ लिखा हुआ एक नोट मिला. उसको देखते ही वो परेशान हो गया और जल्दी से इसकी सूचना क्रू को दी. इसके बाद फ्लाइट की छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की गई.
फ्लाइट की सुरक्षित कराई गई लैंडिंग
अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे इस मामले के संबंध में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 777-300 ईआर विमान में 19 क्रू सदस्यों सहित 322 लोग सवार थे. एयर इंडिया के मुताबिक, सोमवार को मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके) पर चल रही एआई119 पर उड़ान के दौरान एक संभावित सुरक्षा खतरा पता चला था.
जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, उड़ान मुंबई लौट आई, इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई में 10.25 बजे वापस आ गई थी.
एयलाइन के मुताबिक, फ्लाइट की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जरूरी जांच की जा रही है और एयर इंडिया अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है. अब फ्लाइट मंगलवार सुबह 5 बजे संचालित की जाएगी. सभी यात्रियों को तब तक होटल में ठहरने, भोजन और दूसरी सहायता की पेशकश की गई है. हमारे ग्राउंड पर मौजूद सहकर्मी इस रुकावट के कारण हमारे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम समय में दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमेशा की तरह, एयर इंडिया यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखता है.