Vayam Bharat

इस मस्जिद में बम है, इस बात को हल्के में मत लेना, मस्जिद मे मिला ख़त, मच गया हड़कंप

मध्य प्रदेश : छतरपुर में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई ,जब एक मस्जिद में बम होने की सूचना वाला पत्र मस्जिद में मिला. अज्ञात सख्स ने यह पत्र मस्जिद में छोड़ा था, और जब मस्जिद के इमाम मोहम्मद शराफत खान ने इस पत्र को देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement

आनन- फाननमें सीएसपी अमन मिश्रा ,टी सिविल लाइन व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, बमनिरोधक दस्ता भी बुलाया गया, और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची, एहतियातन मस्जिद के आसपास के इलाके के लोगों को मस्जिद से दूर रहने को पुलिस द्वारा हिदायत भी दी गई .

काफी देर तक मस्जिद में बमनिरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की टीम और पुलिस सर्चिंग करती रही, लेकिन बम नहीं मिला, और यह खबर महज एक अफवाह निकली. बुंदेली बोली में यह पत्र लिखा था जिसमें लिखा गया था कि इस मस्जिद में बम रखा है इस बात को हल्के में मत लेना और भी मस्जिद में बम हो सकते हैं यह बात सही है. पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुल्तानुल हिंद मस्जिद की बताई गई है.

मस्जिद के इमाम ने बताया कि मस्जिद का नाम सुल्तानुल हिंद है जो कब्रिस्तान और ईदगाह से लगी हुई है. उन्होंने बताया जब हम फज्र की नमाज पढ़ कर गए थे. उस वक्त पर्चा नहीं था, लेकिन जब जौहर की नमाज में आए तो हमें मस्जिद में पर्चा मिला, इसके बाद हमने नमाजियों को भी वह पर्चा दिखाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस बल व अन्य टीम में पहुंची हैं, और विवेचना की जा रही है .

वही सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया की दोपहर 1:00 बजे नमाज पढ़ने के समय एक पत्र मस्जिद में मिला ,जिसके बाद उनके द्वारा सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस तुरंत अलर्ट मोड में आयी. बमनिरोधक दस्ता थाना प्रभारी सिविल लाइन व पुलिस बल पहुंचा और मस्जिद में जांच की जाए गई है. फिलहाल इस प्रकार की कोई संदिग्ध स्थिति नहीं पाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements