सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि लव जिहाद से केरल में 200 युवतियों को बचाने का काम किया. जिन युवतियों को हमने बचाया उन्होंने स्वयं लव जिहाद को लड़कियों को जागरूक करने का काम किया.
मथुरा के गऊ ग्राम में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने लव जिहाद से लेकर हिंदू एकता पर अपने विचार रखें. मथुरा में आरएसएस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शनिवार का ओयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पिछले चार दिन से आरएसएस चीफ और हम लोग यहां है. उन्होंने कहा कि कई जगहों से धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं. हिंदू समाज को अपनी रक्षा करने और संगठित होकर रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यकारी मंडल में हमने मार्च के बाद की समीक्षा की इस बार 100वें वर्ष में संघ प्रवेश किया है. 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष बड़े पैमाने पर मनाएंगे.
लव जिहाद पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लव जिहाद से केरल में 200 युवतियों को बचाने का काम किया. जिन युवतियों को हमने बचाया उन्होंने स्वयं लव जिहाद को लड़कियों को जागरूक करने का काम किया. लव जिहाद से समाज में समस्या हो रही है, पर कई हिंदू संगठनों के साथ मिलकर स्वयंसेवक हिंदुओं को जागरूक कर रहा है.
लव जिहाद से 200 युवतियों को बचाया
उन्होंने कहा किहमारी बच्चियों को बचाना हम सबका काम है. केरल में करीब 200 युवतियों को बचाया. ये वापस आईं तो कई समस्याएं आईं कि समाज उन्हें कैसे स्वीकार करेगा. शादी होगी तो कैसे होगी. इस पर वहां की एक संस्था ने मदद की. संघ संस्था के साथ खड़ा रहा, जो वापस आईं, उन्होंने प्रण लिया कि अब हम दूसरी बच्चियों को बचाएंगे.
सेंसर बोर्ड की तरह ही ओटीटी के लिए बने कानून
ओटीटी पर उन्होंने कहा कि ओटीटी पर कानून उसी तरह से बनाया जाना चाहिए जैसे फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड है. सरकार इस तरह का बोर्ड बनाने पर विचार करे. बांग्लादेश के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने हर संभव मदद की. हम भी यह मानते हैं कि वहां का हिंदू समाज वहीं रहे. पलायन करने की जरूरत नहीं है. यदि हिंदू वहां रहता है कि उसकी रक्षा भी होनी चाहिए. भारत के हिंदू संगठनों और संघ ने बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर आवाज उठाई है.