चाइनीज मंझे से जान का खतरा, पुलिस ने छापेमारी कर 20,000 रुपये का मंझा किया जब्त

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और पड़ाव क्षेत्र में चाइनीज मंझे से गला कटने की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है.इन हादसों के मद्देनजर मुगलसराय कोतवाली और जलीलपुर चौकी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए चाइनीज मंझे की अवैध बिक्री पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पड़ाव क्षेत्र में छापेमारी के दौरान लगभग 20,000 रुपये कीमत के 200 बंडल चाइनीज मंझे जब्त किए.पुलिस ने इसे तुरंत जब्त करते हुए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा इस मंझे की बिक्री करते हुए पकड़े गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चाइनीज मंझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है.उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में किसी भी दुकान पर यह मंझा पाया गया, तो मुकदमा दर्ज कर संबंधित व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा.

हाल ही में सेमरा-डोमरी मार्ग पर युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव समेत कई लोग चाइनीज मंझे से घायल हो गए थे.इसी तरह, सुजीत कुमार और कुमार नंद के गले चाइनीज मंझे से कटने की घटनाओं ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.

जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने चौरहट, जलीलपुर, भोजपुर, रतनपुर और मढिया गांवों में पतंग की दुकानों पर छापेमारी की.इस दौरान चोरी-छिपे बिक रहे चाइनीज मंझे को जब्त किया गया.पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को इस खतरनाक मंझे की बिक्री और उपयोग से दूर रहने की अपील की.

प्रशासन ने चाइनीज मंझे को बेहद खतरनाक और जानलेवा बताया है। इस मंझे में शीशे का उपयोग होता है, जो लोगों के गले और हाथों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है.कई बार इसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं.

पुलिस ने साफ किया है कि चाइनीज मंझे की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से रोक है.प्रशासन इस पर नजर बनाए रखेगा और भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी चाइनीज मंझे की बिक्री या उपयोग हो रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा मंझे पर रोक लगाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

यह अभियान न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है.

Advertisements
Advertisement