Vayam Bharat

कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर, EVM पर नही भरोसा तो कश्मीर में कांग्रेस न बनाए सरकार: धरम लाल कौशिक

राजनांदगांव : देशभर में नवरात्र पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में लाखो की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.

Advertisement

क्या आम और क्या खास सभी माता के दरबार में पहुंचकर अपनी अर्जी लगाने से नहीं चूक रहे हैं इसी क्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक भी मां बमलेश्वरी के दरबार में पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

वही डोंगरगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए धरम लाल कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा हरियाणा चुनाव के बाद ईवीएम पर उठाए गए प्रश्न पर पलट वार करते हुए कहा कि जहां-जहां भूपेश बघेल जाते हैं वहा वहा का रिजल्ट आप लोगो ने देखा ईवीएम मशीन को दोष देना उनकी फितरत में है और ईवीएम को ये दोष देते हैं तो कश्मीर में इन्हें सरकार नहीं बननी चाहिए और कहना चाहिए कि ईवीएम से रिजल्ट आया है इसलिए हम सरकार नहीं बनाएंगे पर कांग्रेस के कथनी और करनी में बहुत अंतर है.

वरिष्ठ पत्रकार

शशांक उपाध्याय 

 

Advertisements