श्योपुर में खाद के लिए हाहाकार! अन्नदाता दर-दर भटक रहे, फसल चौपट होने का डर 

श्योपुर : जिले में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. खाद न मिलने की बजह से श्योपुर जिले के अन्नदाता काफी परेशान है और हालात यह है कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद मुहैया नहीं हो पा रहा है.श्योपुर जिले में किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे है. खाद न मिलने की बजह से काफी नुकसान हो रहा है. किसानों को अब इस बात की चिंता सता रही है. यही हालात रहे तो जब फसल की अच्छी पैदावार होगी खाद की कमी की वजह से अगर उनकी फसल का नुकसान होगा तो आने वाले दिनों में उन्हें भुखमरी की हालत से भी गुजरना पड़ सकता है.

श्योपुर में खाद के लिए चक्कर काट रहे किसान

श्योपुर में यूरिया खाद की किल्लत से किसान चक्कर काटने को मजबूर है.धान मिल केंद्र पर खाद की सप्लाई कम होने के कारण किसानों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है. जिसके कारण किसानों में धक्का मुक्की देखना आम बात है. किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से तो खाद की जबरदस्त किल्लत थी. जिसके कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. हाल ही की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन अभी भी खाद किसानों को आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. यहां पर किसान उर्वरक केंद्रों पर सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं. ताकि उन्हें जरूरत के मुताबिक खाद मिल जाए. किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है.

कांग्रेस विधायक मौके पर पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हुई 

जब कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल मौके पर पहुंचे तो किसानों की भीड़ बेकाबू हुई. विधायक बाबू जंडेल ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता हो.इसके साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना से फोन पर चर्चा कर जिले के किसानों(अन्नदाताओं) की पीड़ा को व्यक्त किया और खाद की कमी को पूरा करने की बात भी कही.इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि सिराज दाऊदी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement