Left Banner
Right Banner

रामलला दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त क्रेज: 16 जुलाई तक VIP पास फुल, अब 17 से मिलेगा मौका

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन और आरती में शामिल होने की श्रद्धालुओं में इतनी जबरदस्त होड़ है कि 16 जुलाई तक वीआईपी दर्शन और आरती के सभी ऑनलाइन स्लॉट फुल हो गए हैं। अब भक्तों को 17 जुलाई का ही ऑनलाइन स्लॉट मिल सकेगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए रोजाना करीब 300 ऑनलाइन और 2500 ऑफलाइन पास जारी करता है।

इसके लिए सुगम दर्शन, विशिष्ट दर्शन और आरती पास ट्रस्ट की वेबसाइट srjbtkshetra.org पर बुक किए जा सकते हैं। एक पास पर अधिकतम 8 लोग दर्शन कर सकते हैं, लेकिन सभी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। पास बुकिंग के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र और मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव अधिकृत हैं। प्रशासन भी अधिकृत है, लेकिन किसी होटल, गाइड या धर्मशाला से लिया गया पास मान्य नहीं होगा। ऐसे पास फर्जी माने जाएंगे।

 

ऑफलाइन पास के लिए ट्रस्ट या प्रशासन के अधिकृत व्यक्ति की संस्तुति जरूरी है। इसके लिए फॉर्म भरकर नाम, उम्र, पता और आधार नंबर देना होता है। पास निशुल्क जारी होते हैं और पीडीएफ फाइल के रूप में मिलते हैं, जिसकी फोटोकॉपी से ही प्रवेश संभव है।

सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में मोबाइल, पेन या कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने पर पूरी तरह रोक है। श्रद्धालु सिर्फ पर्स और चश्मा लेकर जा सकते हैं। साथ ही नारियल, फूल, माला या कोई भी प्रसाद ले जाने की मनाही है। भक्तों को मंदिर परिसर में ट्रस्ट की ओर से इलायची दाना प्रसाद स्वरूप दिया जाता है।

रामलला के दर्शन का यह दिव्य अवसर पाने को भक्तों में उत्साह चरम पर है। ऐसे में दर्शन के लिए ऑनलाइन स्लॉट पहले से बुक कराना जरूरी हो गया है, ताकि दर्शन में कोई असुविधा न हो।

Advertisements
Advertisement