Congress On All Party Delegation: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को विदेशों में घेरने के लिए सरकार ने ऑल पार्टी डेलीगेशन को अलग-अलग देशों में भेजने का फैसला किया. इसमें से एक डेलीगेशन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सौंपा गया है. मामले पर राजनीति चरम पर है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने आज शनिवार (17 मई, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शशि थरूर पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में जमीन आसमान का फर्क है. हालांकि उन्होंने शशि थरूर का नाम नहीं लिया.
शशि थरूर पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा, “व्यक्तियों को लेकर टिप्पणी नहीं करूँगा लेकिन कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में जमीन आसमान का अंतर है.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा, “सरकार ने चार नाम मांगे थे हमने दिए. लेकिन सरकारी प्रेस रिलीज से हैरानी हुई. सरकार का व्यवहार ईमानदारी नहीं दर्शाता, सरकार गंभीर मामले में खेल खेल रही है. सरकार की कूटनीति फेल हो चुकी है. ये अवसरवाद की राजनीति है. सरकार ट्रंप को सीधा जवाब नहीं देना चाहती, जिन्होंने एक बार फिर (सातवीं बार) भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की बात दोहराई है. सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए.”
‘हम नहीं करेंगे नामों में बदलाव’
जयराम रमेश ने आगे कहा, “सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत है लेकिन सरकार की ओर से नाम मांग कर उन नामों का एलान न करना बेईमानी है. हम चार नामों में कोई बदलाव नहीं करेंगे.”
‘खेल खेला जा रहा है’
उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “किरेन रिजिजू ने हमसे चार नाम मांगे थे और हमने चार नाम दिए थे और हम उम्मीद करते थे कि प्रतिनिधिमंडल में 4 नाम शामिल किए जाएंगे. अब क्या होगा मैं कुछ नहीं कह सकता, कांग्रेस ने अपना धर्म निभाया. हमने विश्वास के साथ नाम दिया कि सरकार ईमानदारी से नाम मांग रही है. सरकार का व्यवहार ईमानदारी नहीं दर्शाता है, खेल खेला जा रहा है. गंभीर मामले पर खेल खेला जा रहा है. हम सीधे बैट से खेल रहे हैं, लेकिन सरकार किस बैट से खेल रही है पता नहीं.”