यहां शराब पर भारी डिस्काउंट, खरीदारों की लगी लंबी लाइन; बोले- अभी नहीं तो कभी नहीं

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब दुकानदार अपना स्टॉक 31 मार्च तक खत्म करने के लिए शराब पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. पहले नोएडा, लखनऊ के बाद अब छोटे जिलों में भी शराब के दुकानदार शराब में भारी डिस्काउंट देने लगे हैं. यह छूट पचास रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक की है. शराब पर छूट मिलने के कारण दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, यह छूट हर दुकानदार नहीं दे रहा है. यह छूट वही दुकानदार दे रहे हैं, जिसके पास शराब का ज्यादा स्टॉक है.

Advertisement

31 मार्च तक दुकान का सारा मॉल बिक जाए इसलिए दुकानदार अंग्रेजी शराब की कीमतों में छूट दे रहे. इसके लिए बाकायदा दुकान के बाहर छूट का बैनर भी टांग दिया है. किसी भी ब्रांड की शराब की फुल बोतल लेने पर 150 से 200 रुपये की छूट दी जा रही है. हाफ बोतल लेने पर 80 रुपए और पौवा लेने पर 50 रुपए की छूट मिल रही है. 120 रुपए में मिलने वाला टेट्रा पौवा जिसे फ्रूटी कहा जाता है वह मात्र 70 रुपए में ही मिल जा रहा है.

कम कीमत में शराब खरीद रहे लोग

शराब के शौकीन लोगों को यह ऑफर काफी पसंद आ रहा है और शराब की दुकान पर भीड़ देखने को मिल रही है. हाल यह है कि जो लोग पहले एक आध बोतल खरीदते थे. वह अब दो या उससे ज्यादा शराब की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. शराब खरीदने आए हुए लोगों का कहना है कि हम लोग इस ऑफर का फायदा उठा रहे है और कम कीमत में शराब खरीद रहे है तो वहीं दुकानदार भी नुकसान ज्यादा न हो और स्टॉक भी खत्म हो जाए इसके लिए शराब पर छूट का ऑफर दे रहे हैं. इस दौरान शराब खरीदने आने वाले लोग अभी नहीं तो कभी नहीं कह रहे हैं.

उन्नाव में भी सस्ती मिल रही शराब

विकास जायसवाल एक दुकानदार है. उनका कहना है कि हमारे पास शराब का भारी स्टॉक था जिसको देखते हुए हमने शराब की कीमतों में छूट देने का फैसला लिया था और हमारे इस फैसले से हमारा स्टॉक भी धीरे धीरे खत्म हो रहा ह. विकास ने बताया कि उन्नाव में कम ही जगहों पर इस तरीके का ऑफर दिया जा रहा है. ऑफर की वजह से दुकान पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ आनी शुरू हो जाती है और शाम तक भीड़ बनी रहती है. छूट मिलने के कारण दूर-दूर से लोग शराब खरीदने आ रहे हैं.

जिला आबकारी अधिकारी ने क्या कहा?

जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि हमारे यहां इस तरीके का कोई ऑफर नहीं दिया गया है. हां यह अलग बात है कि जिन दुकानदारों के पास ज्यादा स्टॉक होगा वह अपनी तरफ से स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की कीमतों में छूट दे रहे हों इस बात की जानकारी नहीं है.

Advertisements