ये कपल अपने घर की सफाई कर रहा था. इस दौरान इन्हें ऐसी चीज मिल गई, जिसके कारण ये काफी डर गए. यहां तक कि डर के कारण चीखने तक लगे. इन्होंने जब वो चीज पहली नजर में देखी तो उसे ‘राक्षस’ बताया. ये इन्हें बाथरूम में मिली है. मामला ब्रिटेन का है. इन्हें अपने 700 साल पुराने घर की सफाई के दौरान वहां के बाथरूम में गोथिक गार्गोयल मिला. ये आमतौर पर इमारतों पर बैठे अजीब, बदसूरत छोटे जीवों की तरह दिखने वाली आकृति होती है. जिसे ग्रेनाइट या पत्थर से बनाया जाता है.
गॉथिक वास्तुकला में गर्गोयल्स वैसे तो कहीं भी इमारतों पर लगे पाए जा सकते हैं, लेकिन इन्हें मुख्यतौर पर कैथेड्रल में शामिल किया गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 41 साल के रॉरी वॉर्स्टर का कहना है, ‘मैं इस पर विश्वास नहीं कर सका. मैंने अपनी पत्नी को चिल्लाते हुए बुलाया और कहा, ‘मुझे एक चीज मिली है.’ साइबर सिटी वर्कर रॉरी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की. जिसमें आकृति के मुंह में छेद नजर आ रहा है. उनकी 40 साल की पत्नी ट्रेसी एक सलून चलती हैं.
कपल का कहना है कि उन्होंने ये खोज अप्रैल की शुरुआत में की थी. तब उन्हें इस 12 कमरे के मकान में आए एक महीने से अधिक वक्त हो गया था. इनका मानना है कि ये घर का इस्तेमाल कभी चर्च के रूप में होता था. जब तक इसे पूरी तरह देख नहीं लेते, तब तक इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे. रॉरी को ये डरावनी चीज अचानक मिली थी. वो अपनी पत्नी के आदेश पर बाथरूम की सफाई करने आए थे. इन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी लोगों से पूछा. तब इन्हें बताया गया कि ये नक्काशीदार चीज वास्तव में 14वीं शताब्दी की जल निकासी प्रणाली का हिस्सा थी.