मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बच्चे के साथ उसके मां के दो प्रेमियों ने ही कुकृत्य की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं 14 साल के मासूम की वीडियो भी रिकॉर्ड की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस वारदात की जानकारी बच्चे की मां को भी थी लेकिन उसने भी कुछ नहीं कहा. जब बच्चा इस अत्याचार से तंग आ गया तो उसने पिता को सारी बात बताई जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस के पास एक पिता-पुत्र पहुंचे हैं और उन्होंने बच्चे की मां और उसके दो प्रेमियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिए बयान में बच्चे ने बताया है कि कुछ दिनों पहले बच्चा घर में ऊपर के कमरे में सो रहा था. उसे मां के कमरे से कुछ आवाजें आईं जिसके बाद उसने नीचे जाकर देखा तो उसकी मां और उसका प्रेमी बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में थे. बच्चा कुछ समझ पाता इससे पहले मां के प्रेमी सोहेल ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मां के प्रेमी ने बच्चे को डराया
इसके बाद बच्चे की मां से अवैध संबंध रखने वाले सोहेल और उसके दोस्त शाकिब ने बच्चे को जमकर डराया और धमकाया. बच्चे से आरोपियों ने कहा कि अगर वह यह सब अपने पिता को बताएगा तो वह दोनों बच्चे को और उसके पिता को मार डालेंगे. बच्चा काफी डल गया था. हालांकि मां को फिर भी डर सता रहा था कि कहीं वह किसी को बता न दे. इस पर उसने बच्चे को अपने भाई के यहां उत्तर प्रदेश भेज दिया. बच्चे को वहां भी प्रताड़ित किया गया.
पिता को बताई सच्चाई
बच्चा मामा के घर से तंग आकर वापस अपने घर आ गया. जहां पर बच्चे की मां से अवैध संबंध रखने वाले सोहेल और उसके दोस्त शाकिब ने उसकी मां के सामने ही बच्चे के साथ कुकृत्य किया और उसका वीडियो भी बना लिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. मां और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार बच्चे ने पिता को सारी बता बता दी. इसके बाद पिता बच्चे के साथ पुलिस थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मां, सोहेल और शाकिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.