Vayam Bharat

छिंदवाड़ा में तेदुंआ की हलचल, वन विभाग की तीन टीमें लगीं निगरानी में

छिंदवाड़ा : आंख मिचोली कर रहे तेदुंआ को पकडऩे में वन अमला लगा है लेकिन तेदुंआ अमले के हाथ नही आ रहा है अब वन अमला तेदुंआ की लगातार तलाश कर रहा है बता दे कि पिछले एक सप्ताह से पोआमा वन अनुसंधानिकी केंद्र के पीछे नर्सरी और आसपास के रहवासी इलाकों में तेदुए की दस्तक देखी जा रही है.

Advertisement

इससे लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. तेदुए की दस्तक देखने लगाए गए कैमरे में दो बार कैद हुआ है बीती रात तेदुंआ की तलाश में निकले वन अमले के सामने आया तेदुआ चमका देकर भाग निकला देखते ही देखते वह जंगल में खो गया कर्मचारियों ने तेदुए की सर्चिंग की लेकिन उसका सुराग तक नहीं मिला मंगलवार की सुबह से ही वन अमला तेदुंआ की तलाश में देर रात तक लगा रहा लेकिन तेदुंआ दिखाई नही दिया.
लगाए गए दो पिंजरे
बता दे कि वन अमले ने तेदुंआ को पकडऩे के लिए एक पिंजरा लगाया था, लेकिन तेदुंआ पिजरे के पास पहुंचा लेकिन पिंजरे के अंदर नही गया. अब वन विभाग ने एक अन्य स्थान पर एक अन्य पिंजरा लगा दिया है. रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने अलग-अलग दो स्थान पर पिंजरा लगाया है लेकिन रात्रि लगभग 9 बजे तक तेदुंआ पिंजरे तक नही पहुंचा
वन विभाग ने कराई मुनादी
पोआमा नर्सरी से लगे क्षेत्र में तेदुंआ की मौजूदगी के कारण वन विभाग ने आस पास के क्षेत्र में मुनादी कराई है वन अमले ने आस पास के क्षेत्रों में पहुंचकर रहवासियों को अर्लट रहने की सलहा दी है वहीं अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की बात कहा है.
तीन टीम कर रही गस्त
शहर से लगे पोआमा नर्सरी में तेदुंआ की मौजूदगी से वन विभाग अर्लट हो गया है तेदुंआ किसी भी प्रकार की कोई हानी ना करे इसके लिए वनविभाग ने वन कर्मियों की तीन टीम बनाई है जो अलग-अलग क्षेत्रों में गस्ती कर तेदुंआ की हर मूवमेंट पर नजर रख रही है.

Advertisements