जिस बाइक पर चल रहे थे डीके शिवकुमार, उस पर ₹18 हजार का चालान पेंडिंग

कर्नाटक (Karnataka) के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार उस बाइक को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिस पर वह कल हेब्बल फ्लाईओवर का निरीक्षण करने गए थे. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि बाइक पर ₹18,500 का जुर्माना लंबित है

बीजेपी ने सवाल उठाया है कि क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है और उनके लिए नहीं.

दरअसल, डीके शिवकुमार एक बाइक चलाते हुए विवादों में घिर गए हैं. यह मामला तब सामने आया जब वह हेब्बल फ्लाईओवर का निरीक्षण कर रहे थे. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर इस बाइक (KA 04 JZ 2087) को लेकर आरोप लगाए. बाइक पर कई सालों से ₹18,500 का जुर्माना बकाया था. इसके अलावा, हाफ हेलमेट पहनने के लिए ₹500 का नया जुर्माना भी जोड़ा गया.

‘जो बाइक आप चला रहे हैं….’

कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “माननीय उप मुख्यमंत्री, क्या आपके लिए एक कानून है और राज्य के आम लोगों के लिए दूसरा. जो दोपहिया वाहन आप चला रहे थे, उस पर ₹18,500 का भारी जुर्माना बकाया है. पहले जुर्माना भरिए.

बीजेपी ने कहा कि बाइक पर कई सालों से ₹18,500 का जुर्माना लंबित था, और हाफ हेलमेट पहनने के कारण ₹500 और जोड़ दिए गए. इस तरह कुल जुर्माने की राशि ₹19,000 हो गई है.

 

Advertisements