नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से राज्य सरकार लगातार निवेशक सम्मेलन कर रही है। मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों के बाद अब विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित करने की योजना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दस दिन तक अफसरों के साथ जापान और साउथ कोरिया में निवेशकों से मिलेंगे। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के निवेशकों पर सरकार का फोकस रहेगा।
इधर, नई नीति लागू होने के बाद से प्रदेश में 6.65 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसमें स्टील और ऊर्जा के साथ ही सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और एआई आधारित उद्योग भी शामिल हैं। पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स ने नवा रायपुर में 11 हजार करोड़ की सेमी कंडक्टर यूनिट और डेटा सेंटर पार्क का भूमि पूजन किया है।
कंपनी ने 2030 तक सेमी कंडक्टर यूनिट में हर साल 10 अरब चिप्स के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बता दें कि राज्य सरकार नवा रायपुर को बेंगलुरु और हैदराबाद की तर्ज पर आईटी हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। सरकार ने नैसकॉम के साथ समझौता किया है। साथ ही नवा रायपुर में आईटी इंडस्ट्री की स्थापना के लिए 90 एकड़ जमीन रियायती दर पर आवंटित करने का भी निर्णय लिया है।
महानगरों के बाद अब विदेशों में भी निवेशकों की तलाश में जुटी राज्य सरकार
निवेशकों ने चुने 12 सेक्टर: निवेशकों ने निवेश के लिए प्रमुख रूप से 12 सेक्टर को चुना है। इसमें सर्वाधिक 24 निवेशकों ने स्टील, 17 ने ऊर्जा, 5 ने इलेक्ट्रानिक्स, जबकि 3-3 ने आईटी और आईटीईएस में निवेश के प्रपोजल दिए हैं। कंप्रेस्ड बायोगैस के लिए 3 और सीमेंट, एथेनॉल, फूड प्रोसेसिंग के लिए 2-2, माइनिंग इक्विपमेंट प्लांट, प्लास्टिक उत्पाद, फार्मास्युटिकल और ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में 1-1 निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे पर जाने से पहले उनसे मिलने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन पहुंचे।
65 हजार से ज्यादा को रोजगार राज्य सरकार का दावा है कि अब तक मिले निवेश प्रस्तावों से 65193 लोगों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्ट पत्र जिनको दिया गया है। वहां 63751 लोगों को रोजगार मिलेगा।
एनर्जी में 3 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश अब तक ऊर्जा सेक्टर में 3.01 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसमें न्यूक्लियर थर्मल, सोलर, पीएम कुसुम, पीएसपी, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, पॉवर ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव है।