रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। साथ ही गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है। वहीं रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री बलरामपुर में रहा।