क्रैश साइट पर इन्फेक्शन का खतरा, जले हुए पार्ट अभी भी मौजूद, सरकार ने उठाए ये कदम

अहमदाबाद में जिस जगह पर विमान की क्रैश लैंडिंग हुई थी वहां पर इंफेक्शन का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल बदलते मौसम ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. अहमदाबाद में जमकर बारिश हो रही है. एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ बारिश दोनों ने इन्फेक्शन के लिए बहुत ही माकूल माहौल बना दिया है. यही वजह है कि सरकार पूरे एरिया को सैनिटाइज करवा रही है.

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के असिस्टेंट कमिश्नर श्रीकुमार सोनी ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि हमारी टीम सुबह 6 बजे से यहां से यहां काम कर रही है. हमारे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 40 लेबर मौजूद हैं. लेबर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की पूरी टीम तैनात है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में इन्फैक्शन का खतरा मंडरा रहा है. इसलिए हमने यहां पर सोडियम हाइपोक्लोराइट से पूरी छिड़काव किया है. ताकि दुर्गंध दूर तक नहीं फैले.

क्यों है सैनिटाइजेशन की जरूरत?

विमान हादसे के बाद से कई लोगों की मौत हुई है. कुछ लोगों की मौत फ्लाइट के अंदर हुई है. कुछ लोगों की मौत हॉस्टल केंपस के अंदर हुई है. सरकार ने अपनी तरफ से एक अभियान चलाकर जितने भी डेड बॉडीज हैं, उनको निकाल लिया है. बावजूद इसके कई सारे बॉडीज ऐसे हैं, जो पूरी तरीके से जल चुके हैं और जले हुए पार्ट वहां पर अभी भी मौजूद हैं, जिससे इन्फेक्शन फैलने का खतरा है.

कर्मचारियों को पूरा प्रोटेक्ट किया गया

अस्सिटेंट म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि हमने कर्मचारियों को पूरी तरीके से प्रोटेक्ट करने के लिए वह सभी इक्विपमेंट दी है, जिसे उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े. उन्होंने कहा कि सबको अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से मास्क ग्लव्स और सारे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट दिया गया है, जो यहां पर काम कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement