सहारनपुर : जिले मे बॉडीबिल्डिंग से जुड़ी दो इकाइयों के बीच विवाद गहराता जा रहा है.उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन (UPBBFA) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सचिव और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, पूर्व सचिव भी लगातार संगठन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.
सहारनपुर में उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव विश्वास राव ने मीडिया के सामने जिले की यूनिट के माध्यम से अपनी बात रखी.उन्होंने पूर्व सचिव गौरव कपिल द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि एसोसिएशन पिछले 20 वर्षों से खेल और खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रही है.
विश्वास राव ने कहा कि जब से पूर्व सचिव को संस्था से निष्कासित किया गया है, वे लगातार मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मेरठ रजिस्ट्रार ऑफिस से एक नोटिस प्राप्त हुआ था, जिसका जवाब संस्था की ओर से भेजा जा चुका है. लेकिन गौरव कपिल ने मीडिया के सामने झूठे दस्तावेजों के सहारे संस्था को बदनाम करने का प्रयास किया.
राव ने आगे कहा कि गौरव कपिल स्वयं को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन यह नहीं स्पष्ट करते कि उन्होंने किस संस्था से खेला. अगर संस्था भ्रष्ट है, तो फिर उनका स्वयं के नाम के साथ “अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी” लगाना ही बेमानी है. उन्होंने आरोप लगाया कि गौरव कपिल खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायतें देकर उनकी नौकरी में बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं, जो कि किसी जिम्मेदार खिलाड़ी का आचरण नहीं हो सकता.
एसोसिएशन का यह भी कहना है कि गौरव कपिल ने पार्षद बनने के बाद पार्टी और संगठन के नाम का दुरुपयोग किया। आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि “सहारनपुर बॉडीबिल्डर्स एंड फिटनेस एसोसिएशन” नाम की कोई संस्था रजिस्टर्ड ही नहीं है.
रजिस्ट्रेशन नंबर 79/2018 फर्जी पाया गया है.महासचिव विश्वास राव ने बताया कि उनकी संस्था की सभी जानकारियाँ, ऑडिट रिपोर्ट और रिन्यूअल सर्टिफिकेट संस्था की वेबसाइट पर पारदर्शिता के साथ उपलब्ध हैं। संस्था पूरी तरह से विधिक और नियमों के अनुरूप कार्य कर रही है.