Trump Tariff Impact: शेयर बाजार में अचानक तेज हुई गिरावट… सेंसेक्स 80000 के नीचे, क्या दिखने लगा 50% ट्रंप टैरिफ का असर?

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. आज मार्केट खुलने पर शुरुआत में तो इसका कोई खास असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को नहीं मिला, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा तो इन इंडेक्स में गिरावट तेज होती गई. 11 बजे के करीब BSE Sensex जहां 450 अंक से ज्यादा फिसलकर 80,000 के आंकड़े के नीचे आ गया, तो वहीं NSE Nifty भी 150 अंक से ज्यादा फिसल गया. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर भी अचानक टूटते हुए नजर आए. इनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल Adani Ports (3%), Tata Motors (2.50%) और Tata Steel (1.50%) जैसे स्टॉक्स शामिल हैं.

गुरुवार को हालांकि, मार्केट रेड जोन में ओपन हुआ था और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स जहां खुलते ही 250 अंक फिसलकर खुला था और फिर तेज रिकवरी मोड में भी नजर आया था. वहीं निफ्टी ने भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इसके अलावा भारतीय करेंसी रुपया (Rupee) पर भी ट्रंप के टैरिफ का डर नजर नहीं आया था, क्योंकि ये US Dollar की तुलना में 3 पैसे की बढ़त के साथ 87.69 पर ओपन हुआ था.

ट्रंप टैरिफ के डर का दिखने लगा असर

ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के बाद शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,543.99 की तुलना में 80,262 पर ओपन हुआ, लेकिन फिर तेज रिकवरी मोड में नजर आया और कुछ ही मिनटों में ट्रंप के टैरिफ डर को दरकिनार करते हुए 80,421 पर ट्रेड करने लगा. लेकिन फिर इसमें गिरावट तेज होती गई और खबर लिखे जाने तक ये 450 अंक से ज्यादा फिसलकर 79,979.05 के लेवल पर कारोबार करता नजर आने लगा.

Nifty की भी चाल सेंसेक्स की तरह ही रही और ये भी 24,574 के अपने पिछले बंद की तुलना में बेहद मामूली गिरावट के साथ 24,464 पर खुला और फिर अचानक 24,542 पर पहुंच गया. लेकिन इसमें भी रिकवरी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और सेंसेक्स की तरह ही गिरावट तेज हो गई. ये इंडेक्स 150 अंक से ज्यादा फिसलकर 24,387 पर ट्रेड करने लगा.

ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे 
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर 751 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी, तो वहीं 1433 कंपनियों के स्टॉक्स ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया था. वहीं ट्रंप टैरिफ के असर से जिन शेयरों की चाल धीमी पड़ी, उनमें BHEL Share (6.13%), BayerCrop Share (5.20%), Concor Share (4%), Emami Share (3%) की गिरावट लेकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा के Godrej India Share (2.85%), GPT Health Share (10.67%), GNFC Share (7.61%), Lumax India Share (7.10%) और Sigachi Industries Share (7%) टूटकर ट्रेड कर रहे थे.

एक्सपर्ट भी सीमित असर का जता रहे थे अनुमान
शेयर बाजार में एक्सपर्ट्स के अनुमानों के मुताबिक ही 50% टैरिफ का मामूली असर देखने को मिल रहा है. बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बाजार अब ट्रंप टैरिफ में उतार-चढ़ाव के असर को पूरी तरह से समझ चुका है और बाजार में यह गिरावट सीमित रहेगी, इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि भारतीय बाजारों में इससे भी खराब स्थिति का सामना भी किया है और इंडेक्स पहले से ही ओवरसोल्ड स्थिति में हैं.

इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
बाजार में शेयरों की चाल पर नजर डालें, तो टैरिफ के डर से बेअसर लार्जकैप कंपनियों में शामिल ITC, Titan, Trent जैसे शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Lupin Share (4.50%), Tornt Power Share (2%) और Coforge Share (1.95%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप कंपनियों में Rain Share (10.25%), ITI Ltd Share (6.65%), Kirlosker Brothers Share (5.75%), Data Matics Share (5.52%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे.

Advertisements