-Ad-

दिल्ली में नेवी स्कूल और CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटा बम डिस्पोजल स्क्वॉड

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के CRPF पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. इसके बाद दोनों स्कूलों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ते (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया. अभी तक की जांच में किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

Advertizement

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूलों को सोमवार सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्कूल कैंपस में बम होने की धमकी दी गई थी. इनमें से एक चाणक्यपुरी तो दूसरा द्वारका में स्थित है. पुलिस ने बताया कि इस तरह की धमकियां पहले भी दिल्ली और NCR के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए से मिल चुकी हैं. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की. दोनों स्कूलों को खाली करा लिया गया है और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. हालांकि, सर्च के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

जांच में नहीं मिली कुछ भी संदिग्ध

द्वारका पुलिस ने बताया कि 14 जुलाई को तड़के द्वारका उत्तर पुलिस थाने क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ स्कूल को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिलने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली. इसके बाद तुरंत पूरे इलाके में तलाशी ली गई. स्थानीय पुलिस, पीसीआर, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच गए और पूरे स्कूल की तलाशी ली. इसके अलावा साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के सोर्स का पता लगा रहे हैं. स्कूल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली.

पहले भी मिलती रही हैं धमकियां

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली हो. इससे पहले मई 2024 में दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को इसी तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे जो बाद में फर्जी (होक्स) साबित हुए थे. हाल ही में 9 दिसंबर 2024 को भी 40 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. इन मामलों में भी जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी.

Advertisements