यहां एयरपोर्ट है पर जहाज नहीं, बसें हैं पर बस अड्डा नहीं; UP का अनोखा जिला सहारनपुर

उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एक ऐसा क्षेत्र है जहां हवाई अड्डा तो है, लेकिन हवाई जहाज उड़ते हैं. यहां रोडवेज की बसों की भरमार है लेकिन यहां अब तक कोई परमानेंट बस अड्डा नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनप्रतिनिधि दावे कर रहे है कि जल्दी ही सहारनपुर को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक बस अड्डा मिलेगा. साथ ही जल्दी ही यहां से हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी.

सहारनपुर के सरसावा में हवाई अड्डे का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से किया गया था. यह हवाई अड्डा लगभग 65 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और इसकी लागत लगभग 55 करोड़ रुपए आई थी. इस हवाई अड्डे का उद्घाटन हुए एक वर्ष होने को है लेकिन अभी तक यहां से कोई भी उड़ान शुरू नहीं हुई हैं. जिले के लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल करते है कि आखिर कब सहारनपुर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी.

सरकारी बसों के लिए नहीं है कोई स्थाई स्टैंड

सहारनपुर में दूसरी बड़ी समस्या, यहां रोडवेज का कोई परमानेंट बस अड्डा नहीं है. रोडवेज की बसें अलग-अलग स्थानों से संचालित हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के दिल्ली रोड स्थित काशीराम कालोनी पर एक अस्थाई बस अड्डा है जहां से शामली बागपत लोनी और दिल्ली के लिए बसें चलाई जा रही हैं. दूसरा बस अड्डा मानकमऊ इलाके पर है जहां से हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए बसों का संचालन होता है. तीसरा बस अड्डा जोकि रेलवे स्टेशन के पास पुराना रोडवेज बस स्टैंड है जहां से हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है.

बीजेपी MLA ने अधिकारियों की लगाई थी क्लास

इन तीनों बस अड्डों पर कोई भी खास सुविधा नहीं है दिल्ली रोड स्थित काशीराम कालोनी पर बने बस अड्डे की हालत तो बेहद ही खराब है. कुछ दिनों पहले बीजेपी विधायक राजीव गुंबर ने इस बस अड्डे पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और रोडवेज अधिकारियों को लताड़ लगाई थी, जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस बस अड्डे की स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार किया. ये बस अड्डा स्थाई नहीं तो यहां जो भी टीन शेड या पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं वो भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है.

लोगों ने की सरकार से ये मांग

बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि सहारनपुर शहर में एक परमानेंट बस अड्डा होना चाहिए. जो आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस हो. शहर में तीन जगहों से बसों का संचालन हो रहा जिसकी वजह से उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा जो एयरपोर्ट टर्मिनल बनाया गया है. वहां पर भी हवाई सेवाओं की शुरुआत होनी चाहिए. लोगों की मांग की है कि हवाई अड्डे से उड़ानें जल्द से जल्द शुरू की जाएं और शहर में परमानेंट बस अड्डा बनाया जाए. इससे शहर के विकास को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को सुविधा होगी.

Advertisements