तेजस्वी यादव के सीएम फेस बनने पर ग्रहण लग चुका है, JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने क्यों कहा? 

कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस न मानने पर बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तीखा तंज किया. उन्होंने कहा कि सीएम का सपना देख रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनने पर अब भी ग्रहण लग चुका है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा की SIR के मुद्दे को तेजस्वी ने भले ही पहले उछाला हो, लेकिन राहुल गांधी ने उसे हाईजैक कर पूरे बिहार में झूठ और भ्रम का वातावरण खड़ा कर दिया. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

Advertisement1

1- जल्द होगा सीट बंटवारा, अंतिम चरण में बातचीत- मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को फिर दोहराया कि महागठबंधन में जल्द सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि हमलोग एनडीए से पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर देंगे. इसे लेकर बात अंतिम चरण में है. सीट बंटवारे के अलावा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसकी भी घोषणा हमलोग जल्द कर देगे. सीट का फॉर्मूला साफ होने के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेता यात्रा पर निकलेंगे. उन्होंने माई बहिन मान योजना के फॉर्म भरने को लेकर एनडीए की नाराजगी पर कहा कि एनडीए डरी हुई है. उनको हमारी योजना से डर है.‎

कांग्रेस की ओर से तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस न मानने पर बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने तीखा तंज किया. उन्होंने कहा कि सीएम का सपना देख रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनने पर अब भी ग्रहण लग चुका है. महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मचा आंतरिक जूतमपैजार अब खुलकर सामने आ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सामने मुख्यमंत्री चेहरे से जुड़े सवाल टालकर राजद को उसकी राजनीति की औकात दिखाने का काम किया. इसके बावजूद तेजस्वी यादव सार्वजनिक मंचों से खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताकर अपने आप को मिया मिठू साबित कर राजनीतिक फजीहत का प्रतीक बन चुके हैं.

3- हर परिवार की महिला को मिलेगा अपना रोजगार – JDU

जद(यू) प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनुप्रिया यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सोशल संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से बिहार की आधी आबादी को न केवल सम्मान दिया बल्कि उन्हें समाज, शिक्षा, राजनीति और अर्थव्यवस्था के केंद्र में स्थापित किया. आज बिहार का महिला सशक्तिकरण मॉडल पूरे देश में मिसाल बन चुका है. महिलाओं के जीवन में आए इस ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना और पोशाक योजना से हुई.

बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई, वहीं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली अविवाहित बेटियों को 50,000 रुपये तक की सहायता राशि सुनिश्चित की गई. इतना ही नहीं, नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को रोजगार और आत्मसम्मान का अवसर प्रदान किया. महिलाओं की आजीविका और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है.

4- JDU का जहानाबाद की सभी सीटों पर जीत का किया आह्वान

बुधवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने घटक दलों के कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य और एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पांचों दलों के कार्यकर्ताओं को बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर विपक्ष के झूठ और भ्रम फैलाने वाले मंसूबों को ध्वस्त करना है.

Advertisements
Advertisement