Vayam Bharat

हरदोई में डीएपी खाद के लिए हाहाकार, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

हरदोई: जिले में डीएपी खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यहां किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. हरपालपुर क्षेत्र में डीएपी खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने बिल्हौर-कटरा हाईवे मार्ग जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया. बताया गया कि पीसीएफ केंद्र ककरा पर 300 बोरी डीएपी खाद आई और खाद लेने के लिए करीब 700 किसान मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

खाद न मिलने से गुस्साए किसान पीसीएफ केंद्र के सामने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे. किसानों ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर खाद वितरण में मनमानी का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे किसानों को किसी तरह शांत कराकर जाम खुलवाया.

ज्ञात हो कि समूचे हरदोई जनपद में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में न मिलने से किसानों में आक्रोश है. सवायजपुर तहसील क्षेत्र में इकनौरा गांव निवासी सुखेंद्र सिंह ने बताया खाद के लिए 3 दिन से समितियों के चक्कर लगा रहे हैं.

पर खाद नहीं मिल पा रही है. मामले को लेकर पीसीएफ केंद्र प्रभारी भूप सिंह का कहना कि मात्र 300 बोरी डीएपी खाद मिली जिसका किसानों को एक-एक बोरी के हिसाब से वितरण कर दिया. अब जब डीएपी मिलेगी तो किसानों को दी जाएगी.

Advertisements