कांकेर में पुल-पुलिया नहीं, बुजुर्ग को ट्यूब से पार कराया नदी; VIDEO हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुल-पुलिया की कमी से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण कई अंदरूनी ग्राम पंचायतों तक पहुंच मार्ग बाधित हो गया है।

कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम सावलिबरस में नवाखाई पर्व मनाने जा रहे ग्रामीणों को उफनती नदी पार करनी थी। एक बुजुर्ग को नदी पार कराने के लिए उन्होंने ट्यूब का सहारा लिया।

ट्रैक्टर से शव को गांव ले जाना पड़ा

इसी तरह कोयलीबेड़ा ब्लॉक के पानीडोबीर गांव में बुजुर्ग रैजु राम नवगो की भानुप्रतापपुर अस्पताल में मौत हो गई। शव को गांव लाते समय मेढ़की नदी में उफान के कारण शव वाहन नहीं जा सका। ग्रामीणों को ट्रैक्टर से शव को गांव ले जाना पड़ा।

बारिश के मौसम में ग्रामीणों को आवाजाही के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। पुल-पुलिया के निर्माण की मांग लंबे समय से लंबित है।

Advertisements
Advertisement