Vayam Bharat

‘मिस इंडिया की लिस्ट में कोई दलित, आदिवासी, OBC महिला नहीं’, प्रयागराज में बोले राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रयागराज में कहा कि दलित, आदिवासी या OBC समुदाय से कोई भी महिला मिस इंडिया की लिस्ट में शामिल नहीं है. उन्होंने जाति जनगणना कराने के महत्व को दोहराते हुए कहा कि यह सिर्फ एक जनगणना नहीं है बल्कि नीति निर्धारण का आधार है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ’90 प्रतिशत लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं. उनके पास कौशल है, प्रतिभा है, ज्ञान है लेकिन उनका सिस्टम से कनेक्शन ही नहीं है. यही कारण है कि हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. BJP नेता कह रहे हैं कि जाति जनगणना के बाद OBC सेक्शन दे दिया जाएगा. हम विभिन्न समुदायों की सूची चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए जाति जनगणना सिर्फ एक जनगणना नहीं है, यह नीति निर्माण का आधार है. सिर्फ जातिगत जनगणना कराना काफी नहीं है, यह समझना जरूरी है कि देश में धन का वितरण कैसे हो रहा है. यह भी पता लगाना जरूरी है कि ब्यूरोक्रेसी, जूडिशरी, मीडिया में OBC, दलित और श्रमिकों की भागीदारी कितनी है?’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की और पाया कि इसमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं थी. फिर भी मीडिया डांस, म्यूजिक, क्रिकेट, बॉलीवुड के बारे में बात करता है लेकिन किसानों और मजदूरों के बारे में बात नहीं करता है.’

लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो जातियों, उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना कराई जाएगी.

Advertisements