दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर पहुंचे हैं. यह मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाली सीट है. कांग्रेस नेता ने यहां अपने संबोधन में कहा कि नफरत को मुहब्बत से हराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे. बीजेपी के लोग आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने पर लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “ये (बीजेपी) भाई को भाई से लड़वाते हैं. अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी बीजेपी अक्रमण करते हैं. मेरी और कांग्रेस की राजनीति में क्लियरिटी है. इस देश में मोहब्बत, नफरत को काटेगी. जब तक मैं जिंदा हूं, अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर अक्रमण होगा तो वो किसी भी धर्म का हो जाती का हो मैं उसकी रक्षा करूंगा.”
राहुल गांधी ने कहा, “मैं जब तक जिंदा हूं, आप लिख कर ले लो अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा चाहे वह कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो- मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई हो. किसी भी जाति का हो- दलित हो या पिछड़ा हो, राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करता मिलेगा.”
अरविंद केजरीवाल पर राहुल गांधी का निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि क्या उन्होंने कभी अडानी के खिलाफ बोला है लेकिन मैं स्पष्टता के साथ बोलता हूं. हम देश को एक व्यापारी के भरोसे नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो मुझे मोदी और केजरीवाल दोनों की तरफ से एक शब्द भी सुनाई नहीं देता. आप केजरीवाल से पूछिए कि क्या वह जाति जनगणना के साथ हैं.”
दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है, बीजेपी लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है. हमारे लिए सभी समान हैं, मोहब्बत नफरत को हराएगा. राहुल गांधी मोहन भागवत के बयान जिक्र करते हुए कहा, “इंदौर में भागवत (जी) ने कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश में कोई कलह नहीं थी. कांग्रेस सांसद ने उनके इस बयान की निंदा की.
कांग्रेस का गढ़ रही है सीलमपुर सीट
सीलमपुर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है. हालांकि, बीते कुछ चुनावों से देखा गया है कि मतदाताओं की पसंद में बदलाव आया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरी है. राहुल गांधी के अपनी पहली रैली के लिए सीलमपुर क्षेत्र को चुनना पार्टी की खोई जमीन को वापस हासिल करने की नीतियों का हिस्सा हो सकता है.