मारुति के गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके सबूत आंकड़े देते है. मारुति भारत का सबसे भरोसेमंद कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है. दरअसल, मारुति ने मारुति सुजुकी ईको के 15 साल पूरे कर लिए हैं. यह कंपनी और मारुति के चाहने वालों के लिए बड़ी बात है. 7-सीटर सेगमेंट में मारुति की सबसे बेस्ट कार है. कंपनी ने अपने 7-सीटर मारुति सुजुकी ईको को साल में लॉन्च किया था.
मील का पत्थर
इस कार ने पूरे 15 साल पूरे कर लिया है. लॉन्च होते ही इस कार ने मार्केट में धूम मचा दिया था. उसने लोगों के बीच अलग छाप छोड़ा था. मारुति का यह कार लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. इसका इस्तेमाल स्कूल से लेकर गुड्स को कैरी करने तक किया जाता है. यहीं कारण है कि इसका बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये है फीचर्स
इसलिए 15 साल होने के बावजूद यह कार लोगों के गुड लिस्ट में शामिल है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि ईको को डोमेस्टिक मार्केट 12 लाख से ज्यादा हैं. मारुति ईको में 1.2-लीटर का K-सीरीज ड्यूल-जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह कार 18.76bhp की अधिकतम पावर और 104 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है.
इतना है माइलेज
पेट्रोल मोड में यह कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG मोड में 26.78 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ड्यूल एयरबैग्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) है. यह कार 5 अलग-अलग रंगों के ऑप्शन मौजूद है. इसकी कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.58 लाख रुपये तक जाती हैं.