बिजनौर : अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नूरपुर पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा के दिशा-निर्देश पर थाना नूरपुर पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी क्रम में पुलिस ने अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र पूरन, निवासी ग्राम पोटी, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया.
अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 1718/11 के तहत धारा 323, 452, 504 और 506 में मामला दर्ज था. पुलिस के अनुसार, अभियुक्त को 31 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है.
थाना नूरपुर पुलिस ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने और आमजन को सुरक्षित माहौल देने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे. पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.