सुपौल में ‘अपराधियों’ की ‘खैर नहीं’, एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

सुपौल : पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार को त्रिवेणीगंज थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना शिरिस्ता का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि लंबित कांडों का तत्काल निष्पादन किया जाए.

Advertisement

साथ ही कहा कि आपराधिक वारदातों पर कड़ाई से लगाम लगाई जाए. उन्होंने केस के आईओ को निर्देशित किया कि कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि विवाद पर सतत निगरानी रखी जाए. अंचलाधिकारी के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद का ससमय निष्पादन किया जाए.

उन्होंने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से नियमित रूप से सघन गश्ती के माध्यम से सूचना, आसूचना संकलन कर थाना क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश लगाने एवं शराब तस्करों, माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं एसपी ने आगामी पर्व त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

इसके अलावे अपराध पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस को 24 घंटे तक गश्ती करने की बात कही. बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं कि जाएगी. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

 

Advertisements