उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक बारात आई थी, धूमधाम से जलमाल हुआ, विधि-विधान से फेरे हुए और सुबह जैसे ही विदाई का समय आया, वर और वधू पक्ष आपस में लड़ पड़े. नौबत यहां तक आई कि निपटारे के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. आखिर में दोनों पक्षों ने शादी तोड़ने का फैसला किया और बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई. दरअसल दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच यह विवाद कुल देवता को लेकर हुआ.
जैसे ही दुल्हन को पता चला कि दोनों परिवारों के कुलदेवता अलग अलग हैं, उसने ससुराल जाने से ही मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी पंचायत हुई, लेकिन मामला सुलझने के बजाय झगड़े में तब्दील हो गया. आखिर में दूल्हा पक्ष ने पुलिस को फोन कर दिया. वहीं, जब पुलिस पहुंची तो मामला कुलदेवता से हटकर आरोप प्रत्यारोप पर आ गया. दूल्हा पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दुल्हन पक्ष के लोग जेवर और कपड़े आदि हड़पना चाहते हैं.
बिन दुल्हन लौटी बारात
वहीं दुल्हन पक्ष ने भी आरोप लगा दिया कि दूल्हा शराब पीकर मंडप में बैठा था. आखिर में पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की और फैसला हुआ कि दोनों पक्ष इस शादी को अवैध मानेंगे. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौट गया.मामला बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में लोहारपुरा गांव का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां रहने वाली रंजना की शादी सफदरगंज थाना क्षेत्र के उधौली गांव में रहने वाले आशीष कुमार के साथ तय हुई थी.
धूमधाम से हुई शादी
इस शादी को लेकर दोनों परिवार काफी खुश थे. रविवार को दूल्हा बारात लेकर आया और दुल्हन के घर वालों ने बड़े धूमधाम से सभी रस्में पूरी कराई. पहले जयमाल हुआ और इसी दौरान बारातियों की खातिरदारी हुई. फिर विधि-विधान से सात फेरे भी हो गए. सुबह के सुबह बारात की विदाई होने वाली थी. दूल्हे की गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी, इसी दौरान किसी ने कह दिया कि दूल्हा और दुल्हन के कुल देवता अलग अलग हैं.
पुलिस ने कराया समझौता
यह सुनते ही पूरा माहौल ही बदल गया. दुल्हन और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए. कहा कि वर पक्ष ने इस बात को छिपाकर उन्हें धोखा दिया है. दुल्हन भी आवेग में आ गई. उसने तत्काल शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. दोनों पक्ष इस शादी को वैध नहीं मानेंगे. इस प्रकार इनकी बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई है.