‘दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं…’, इटली की PM मेलोनी के फैन हुए ट्रंप

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं. उन्होंने यहां व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. टैरिफ लगाए जाने के बाद मेलोनी यूरोप की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका पहुंचकर ट्रंप से मुलाकात की है. इस बीच ट्रंप ने मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ की.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं उन्हें (मेलोनी) बहुत पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री है और इटली में बेहतरीन काम कर रही हैं.

ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे

उन्होंने कहा कि मेलोनी में गजब की प्रतिभा है. वह दुनिया के बेहतरीन नेताओं में से एक हैं, उनका करिश्माई व्यक्तित्व है और उनके जैसा कोई नहीं है. हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं और दोनों देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने मेलोनी की महान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा है कि उन्होंने पूरे यूरोप में हलचल मचा रखी है. मैं उनको शुरुआती दिनों से जानता हूं और हमेशा मानता हूं कि उनके पास अद्भुत प्रतिभा है.

व्हाइट हाउस में मेलोनी और ट्रंप के बीच व्यापार, टैरिफ से लेकर इमिग्रेशन और Western Nationalism (पाश्चात्य राष्ट्रवाद) पर भी चर्चा हुई.

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह कारोबारी सौदे जल्दबाजी में नहीं करना चाहते. टैरिफ से अमेरिका को बहुत फायदा हो रहा है. हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने यूरोपीय संघ के साथ समझौते के संकेत भी दिए. इस दौरान मेलोनी ने बताया की इटली की कंपनियां अमेरिका में 10 अरब यूरोप का निवेश करेंगी और इटली, अमेरिका से एनर्जी का इंपोर्ट बढ़ाएगा.

बता दें कि मेलोनी यूरोप की एकमात्र नेता थी, जिन्हें 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के इनवायट किया गया था. मेलोनी और ट्रंप की कई मामलों पर एक जैसी राय है. इमिग्रेशन से लेकर तस्करी तक से निपटने को लेकर दोनों एक जैसा सोचते हैं.

Advertisements
Advertisement