बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म ‘हीरोपंति’ से कृति ने डेब्यू किया था. हाल ही में कृति ने Nikhil Kamath के पॉडकास्ट में अपनी इस जर्नी के बारे में बात की. कृति ने कहा कि वो एक आउटसाइडर हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से उनका कोई ताल्लुक नहीं. कई बार वो ये बात सोचकर फ्रस्टेट भी होती हैं. पर अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने काम से खुद को साबित किया है.
कृति ने कही ये बात
कृति बोलीं- मेरे इंडस्ट्री में दोस्त हैं, लेकिन कई बार मैं ये सोचती हूं कि मेरे पास ऐसा कोई दोस्त नहीं जिसे मैं देर रात या बेवक्त कॉल कर सकूं. पहले जब ऐसा होता था तो मैं फ्रस्टेट हो जाती थी, लेकिन अब मुझे इस बात का फर्क नहीं पड़ता. मैं आज जहां पह पहुंची हूं, यहां तक आने में मुझे एक दशक लगा, यानी 10 साल. मैं अपने काम में इतनी रम चुकी हूं कि अब मुझे किसी को साबित नहीं करना, क्योंकि मुझे काम आता है और ये बात लोग जानते हैं.
“इंडस्ट्री में 10 साल बिताने के बाद मुझे अब कोई वैलिडेशन की जरूरत नहीं. फिर मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चले या नहीं. लोग मुझे एक एक्टर ही मानेंगे. और मैं हमेशा से एक्टर बनने की ही भूखी रही हूं, पैसे कमाने की नहीं. स्टारडम की भी नहीं. मैं परफॉर्म किया, अवॉर्ड्स और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया, अब जाकर मुझे लगता है कि मुझे किसी को प्रूव करने की जरूरत नहीं. वरना मैं खुद को पुश करती थी और काम करने के बारे में ही सोचती थी.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति को शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. इसमें एक्ट्रेस ने एक रोबॉर्ट का किरदार अदा किया था. इसके अलावा कृति को करीना कपूर खान और तब्बू के साथ फिल्म ‘क्रू’ में देखा गया. फिल्म में कृति ने एक एयर होस्टेस का रोल अदा किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. दर्शकों के बीच तीनों ही एक्ट्रेसेस काफी सुर्खियों में रही थीं.