पन्ना : जिले में पवई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथकुरी का पिपरिया तिवारी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.300 की आबादी वाले इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है.
गांव तक पहुंच मार्ग नहीं होने से एंबुलेंस और डायल 100 जैसी आपातकालीन सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं.बीमार पड़ने पर ग्रामीणों को डोली या कंधों के सहारे अस्पताल ले जाना पड़ता है.
बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.कीचड़ भरे रास्तों के कारण स्कूली बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते.
ग्राम की महिला सुमित्रा वंशकार ने बताया कि सड़क न होने के कारण उनके बीमार पति की मृत्यु हो गई गर्भवती महिलाओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है.65 वर्षीय हक्की बाई को भी इलाज के लिए डोली पर ले जाना पड़ा.
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया है.लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.गांव के कई बुजुर्गों की आंखें सड़क का इंतजार करते-करते पथरा गई हैं.सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग आजादी के बाद से की जा रही है.
कल्ला अहिरवार ने बताया कि वर्षो से सड़क की मांग कर रहे हैं.लेकिन कोई सुनने वाला नही है.बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है.गांव के लोगों को समय पर इलाज भी नही मिल पा रहा है.
वही जब इस मामले को लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है बरसात में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी ताकि आवागमन हो सकें, वर्षा उपरांत जिला पंचायत में ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव पारित करके सड़क मार्ग निर्माण किया जाएगा.