राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई समस्या नहीं – CM योगी का अहम बयान

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तीन पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थीं और वह भी इस पर पूरी तरह अडिग हैं.

Advertisement

CM योगी ने बताया कि प्रशासनिक तंत्र में कुछ लोग अयोध्या जाने पर विवाद खड़ा होने की बात करते थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर विवाद होता है तो होने दें, क्योंकि अयोध्या के बारे में सोचना जरूरी है.

दुनिया अब नए भारत की बात कर रही”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक दशक पहले तक भारतीयों को विदेश में अपनी पहचान बताते समय संकोच होता था, लेकिन अब भारत का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि यूरोप में एक टैक्सी ड्राइवर ने खुद को पंजाब का बताया, लेकिन जब उन्होंने पूछा कि पंजाब में कहां से हो, तो वह चुप हो गया और बाद में बताया कि वह पाकिस्तान से है. उसने कहा कि खुद को भारतीय बताने पर उसे वहां ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है.

हनुमानगढ़ी और रामलला दरबार में हाजिरी

CM योगी ने अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। उन्होंने दो दिवसीय साहित्य उत्सव ‘टाइमलेस अयोध्या’ का उद्घाटन किया और युवाओं को 47 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए.

आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह”

CM योगी ने कहा कि किसी भी विदेशी आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह के समान है. उन्होंने महाराज सुहेलदेव का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को हराकर भारत की विजय पताका को ऊंचा किया. मुख्यमंत्री के इस बयान को आगामी चुनावी माहौल से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जहां राम मंदिर एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है.

 

Advertisements