गांव में सड़क नहीं, गर्भवती महिला को कांवर में बैठाकर ले जाया गया हॉस्पिटल, ग्रामीण आखिर कब तक मूलभूत सुविधाओं से होंगे वंचित?

अंबिकापुर : देश के कई हिस्सों में आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है. छत्तीसगढ़ ऐसा ही राज्य है जहां से ऐसे कई मामले सामने आते है, जो दिल को झकझोर देते है. ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर से सामने आया है.

Advertisement

जिसमें कुछ लोग एक गर्भवती महिला को एक कांवर में उठाकर हॉस्पिटल लेकर जा रहे है. इस मामले ने एक बार फिर विकास की पोल खोल कर रख दी है. ये मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला कुरमेंन के बरढोडगा पारा का हैं. मामला सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम मरेया का बताया जा रहा है. सड़क के अभाव में ग्रामीण गर्भवती महिला को कांवर से केदमा अस्पताल लेकर जा रहे हैं. ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई है.

जहां बीमार लोगों को और गर्भवती महिलाओं को सड़क नहीं होने की वजह से खाट पर नदी पार करते हुए ले जाया गया था. छत्तीसगढ़ के कई ऐसे इलाके है, जहां आज भी हॉस्पिटल और सड़क जैसी मूलभूत व्यवस्था के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

 

Advertisements